यूपी शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादले, आधा दर्जन जिलों के बीएसए भी बदले गये

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया गया है। कई अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है, इसके साथ ही आधा दर्जन जिलों के बीएसए भी बदले गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2022, 3:16 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के शिक्षा विभाग में व्यापक फेरबदल करते हुए कई अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। शुक्रवार देर रात जारी नोटिफिकेश में यूपी के छह जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को भी बदल दिया गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव दीपक कुमार द्वारा आदेश जारी किया गया है।

इस फेरबदल के साथ ही आशीष कुमार पाण्डेय को फिरोजाबाद का बीएसए, बीएसए विनीता को हरदोई का बीएसए, राम जियावन मौर्या को कुशीनगर का बीएसए और वीरेन्द्र कुमार सिंह को मथुरा के बीएसए की जिम्मेदारी दी गई है। 

इसके साथ ही मथुरा के बीएसए दीवान सिंह, कुशीनगर के बीएसए कमलेन्द्र कुशवाहा, हरदोई के बीएसए वीपी सिंह, मेरठ के बीएसए योगेन्द्र कुमार, शाहजहांपुर के बीएसए सुरेन्द्र कुमार सिंह और फिरोजाबाद की बीएसए अंजलि अग्रवाल को बेसिक शिक्षा निदेशक के कार्यायल से सम्बद्ध किया गया है।

उप निदेशक, बेसिक विश्वदीपक त्रिपाठी मेरठ, उप निदेशक एससीईआरटी कुमार गौरव को शाहजहांपुर की जिम्मेदारी दी गई है। 

इसके साथ ही सहायक शिक्षा निदेशक, प्रयागराज मदन पाल सिंह को रीडर सीटीई, डायट प्राचार्य बागपत मुकेश कुमार रायजादा को उप निदेशक सेवाएं-प्रयागराज और इसी पद पर तैनात ज्ञान प्रकाश सिंह को आईएएसई प्रयागराज में रीडर के पद पर भेजा गया है। उप प्राचार्य डायट बस्ती कृपा शंकर वर्मा को इसी पर पद अलीगढ़ और अलीगढ़ में तैनात पूरन सिंह को बस्ती भेजा गया है।

Published : 
  • 10 December 2022, 3:16 PM IST

No related posts found.