Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: कानपुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गये चार किशोरों की डूबने से मौत

कानपुर में नर्वल तहसील के अमृत तालाब में नहाने गए चार किशोर छात्रों की डूबने से मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: कानपुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गये चार किशोरों की डूबने से मौत

कानपुर: कानपुर में नर्वल तहसील के अमृत तालाब में नहाने गए चार किशोर छात्रों की डूबने से मौत हो गयी। 

पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पांच स्कूली छात्र तालाब में नहाने गए।

उन्होंने बताया कि एक साथी का पैर फिसलने के बाद उसे बचाने में सभी तालाब में गहरे पानी में चले गये और डूब गये जिसमें चार किशारों की मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।

मृतक छात्रों की पहचान हाई स्कूल के छात्र सक्षम (15) , अभय सविता (14) तथा सातवीं कक्षा के कृष्णा (13) और छठीं कक्षा के दिव्यांश अवस्थी (12) के रूप में की गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त (चकेरी) अमरनाथ यादव ने बताया कि 12 से 15 साल की उम्र के पांच किशोर नहाने के लिए अमृत तालाब गए थे, जिनमें से एक का गलती से पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।

एसीपी ने कहा कि उसके अन्य साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे भी डूब गए।

यादव ने बताया कि मदद के लिए उनकी चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने एक को बचा लिया जबकि चार अन्य डूब गए।

बाद में किशोरों को चकेरी के कांशीराम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सामूहिक रूप से किशोरों के डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड और जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर घटना का जायजा लेने के लिए कांशीराम ट्रामा सेंटर पहुंचे। जोगदंड ने शोक संतप्त परिवारों को घटना की जांच करने का आश्वासन दिया ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।

Exit mobile version