लखनऊ: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्स सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश में पर्यटन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी है। ये हेल्पलाइन सेवा पर्यटकों को चौबीस घंटे सेवाएं देगी। इस हेल्पलाइन नंबर पर पर्यटक किसी भी तरह की कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते है।
सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने औऱ इसे ज्यादा सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर जारी किये। आप हेल्पलाइन नंबर 18601801364 पर कॉल कर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

