Site icon Hindi Dynamite News

#DNExclusive सांप्रदायिक घटनाओं में उत्तर प्रदेश अव्वल!

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सांप्रदायिक हिंसा के मामले में यूपी अन्य राज्यों की तुलना में कहीं आगे है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
#DNExclusive सांप्रदायिक घटनाओं में उत्तर प्रदेश अव्वल!

नई दिल्ली: बीते तीन साल में देश में सबसे अधिक सांप्रदायिक घटनाएं उत्तर प्रदेश में हुई हैं। सदन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। गृह मंत्रालय के अनुसार, 2016 में उप्र में सबसे अधिक 162 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं हैं। जबकि इसी अवधि में राजस्थान में 63, महाराष्ट्र में 68 और मध्य प्रदेश में 57 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं। गृह मंत्रालय ने उप्र, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा में 2014 से लेकर 2016 तक की सांप्रदायिक घटनाओं के बारे में जानकारी दी है।

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल के पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में वर्ष 2014, 2015 और 2016 की सांप्रदायिक घटनाओं का वर्षवार ब्यौरा सदन में रखा। आंकड़ों के अनुसार उपरोक्त तीनों वर्ष सांप्रदायिक घटनाओं में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से अव्वल रहा। नरेश अग्रवाल ने यह भी पूछा था कि क्या बीते तीन सालों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में सांप्रदायिक घटनाएं दोगुना बढ़ीं हैं?

सबसे अधिक सांप्रदायिक घटनाएं उत्तर प्रदेश में हुई

सरकार की ओर से दी गई ब्यौरेवार जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 2014 में 133, साल 2015 में 155 और वर्ष 2016 में 162 सांप्रदायिक घटनाएं दर्ज की गई है। जबकि, मध्य प्रदेश में 2014 में 56, 2015 में 92 और वर्ष 2016 में 57 सांप्रदायिक घटनाएं दर्ज की गईं हैं। इसी अवधि में महाराष्ट्र में क्रमश: 97, 105 और 68 सांप्रदायिक घटनाएं दर्ज की गई। हरियाणा में यह संख्या वर्ष 2014 में 4, 2015 में 3 और वर्ष 2016 में 2 रही। जबकि राजस्थान में वर्ष 2014 में 72, वर्ष 2015 में 65, वर्ष 2016 में 63 रही।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा में सांप्रदायिक घटनाओं की वर्षवार जानकारी मांगी थी, जहां वर्तमान में बीजेपी की सरकार है। हालांकि, उप्र में 2012 से लेकर अप्रैल 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी।

Exit mobile version