Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: जालौन जिले में गैस सिलेंडर में विस्फोट से दो बच्‍चों समेत तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई क्षेत्र में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से दो बच्‍चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्‍य लोग घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: जालौन जिले में गैस सिलेंडर में विस्फोट से दो बच्‍चों समेत तीन की मौत

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई क्षेत्र में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से दो बच्‍चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्‍य लोग घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के कांशी राम कॉलोनी निवासी अशोक के घर शुक्रवार की देर रात्रि सीएनजी सिलेंडर के माध्यम से कबाड़ के सामान से गैस कटर द्वारा पीतल निकालने का प्रयास कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि गैस कटर चलाते समय गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था और वही पास में ही अशोक की पत्नी शकुंतला गैस के चूल्हे पर खाना बना रही थी, जिससे रिसाव वाली गैस वहां आसपास चल गई और गैस के चूल्हे से आग पकड़ ली ।

आग पकड़ने के कारण खाना बनाने वाले सिलेंडर में विस्फोट हुआ जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और पास में ही परिवार के बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए थे जिनको मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती करवाया गया था ।

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान शनिवार को दोपहर पायल (चार वर्ष), आरोही (दो वर्ष) और शकुंतला (49) की मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये, चारों उपचाराधीन हैं ।

 

Exit mobile version