Uttar Pradesh: सहारनपुर में बुजुर्ग को थप्पड़ मारने वाले दरोगा को मिली ये सजा, जानिये जांच पर ये अपडेट

सहारनपुर के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कुतुबशेर थाने में तैनात एक दरोगा को 76 वर्षीय बुजुर्ग को थप्पड़ मारने और धक्का देने के आरोप में लाइन हाजिर किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2023, 3:05 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कुतुबशेर थाने में तैनात एक दरोगा को 76 वर्षीय बुजुर्ग को थप्पड़ मारने और धक्का देने के आरोप में लाइन हाजिर किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने शुक्रवार को बताया कि एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने कुतुबशेर थाना के उपनिरीक्षक जितेन्‍द्र शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्‍होंने बताया कि मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्‍तर पर कराई जाएगी और 15 दिनों में जांच पूरी कर आगे की कार्रवाई होगी।

मांगलिक ने बृहस्पतिवार को बताया था कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें कुतुबशेर थाने के दरोगा जितेन्द्र शर्मा तीन सिपाहियों के साथ बुजुर्ग दुकानदार शमशाद अली की दुकान पर पहुंचकर बुजुर्ग से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं।

मांगलिक ने बताया कि बुजुर्ग ने शिकायत में आरोप लगाया है कि वह 1975 से अपनी दुकान चलाता है, जिसका किराया वह नगर निगम और एक अन्य महिला को दे रहे हैं।

शमशाद का आरोप है कि महिला ने उसकी दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया है, जिसमें उक्त दरोगा की भी भूमिका है।

मांगलिक ने शुक्रवार को बताया कि शमशाद अली ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर एसएसपी से शिकायत की, जिस पर एसएसपी ने बुजुर्ग की सारी बात सुनकर तत्काल प्रभाव से दरोगा जितेन्द्र शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से भी मामले में गुहार लगाई है।

Published : 
  • 21 July 2023, 3:05 PM IST

No related posts found.