Uttar Pradesh: बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत:चारपाई पर पड़ा मिला शव, गले पर दिखा काला निशान,पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय एक किशोरी का उसके घर के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2023, 5:11 PM IST

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय एक किशोरी का उसके घर के एक कमरे मेंसंदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।

कुरैशी के मुताबिक, किशोरी की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं और पुलिस के हाथ कथित तौर पर घटना से कुछ समय पहले रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो लगा है, जिसमें मृतका एक खेत में एक युवक से बात करते हुए दिखाई दे रही है।

कुरैशी के अनुसार, वीडियो में किशोरी के साथ नजर आ रहे युवक को उसका प्रेमी बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवक किशोरी के पड़ोस में रहता है और रिश्ते में उसका चचेरा भाई लगता है।

कुरैशी के मुताबिक, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना की आत्महत्या, हत्या और झूठी शान के लिए हत्या सहित सभी कोण से जांच की जा रही है।

Published : 
  • 30 July 2023, 5:11 PM IST

No related posts found.