Uttar Pradesh: सोनभद्र में नहर में नहाने के दौरान डूबी किशोरी, मौत

यूपी के सोनभद्र में शनिवार को नहर में नहाने के दौरान किशोरी नहर में बह गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2024, 7:25 PM IST

सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव स्थिति नहर में नहाने के दौरान एक किशोरी डूब गई। कुछ दूर पानी के तेज बहाव में बहने के दौरान आसपास के लोगों ने तुरंत नहर में कूद कर किशोरी को बाहर निकाला और चोपन सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव स्थिति नहर की है।

मृतका की पहचान पूजा (16) पुत्री रामबाहाल के रुप में हुई है। 

सूचना पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक ओमप्रकाश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और मृतका की मां कमली देवी से घटना की बाबत जानकारी ली। 

पुलिस ने बताया कि पूजा (16) पुत्री रामबाहाल पटवध गांव स्थित नहर में स्नान करते वक्त पानी में डूब गई थी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Published : 
  • 29 June 2024, 7:25 PM IST