Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: राज्य सरकार और संगठन के पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन ने मिलकर रविवार से 22 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: राज्य सरकार और संगठन के पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन ने मिलकर रविवार से 22 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के निराला नगर के बालकेश्वर हनुमान मंदिर से स्वच्छता अभियान में शामिल होकर श्रमदान किया।

मौर्य ने सम्पूर्ण स्वच्छता का संदेश दिया और गोवंश को चारा भी खिलाया।

मौर्य ने कहा, ‘‘हर ग्राम-अयोध्या धाम, हर मंदिर- श्री राम मंदिर’ के पवित्र भाव के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मौर्य ने हर व्यक्ति से इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने की अपील की।’’

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले वर्ष 30 दिसंबर को अयोध्या में वहां के पुरातन वैभव और विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा था कि विकास और विरासत की साझा ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी।

उन्होंने लोगों से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन से स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए।

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी समेत संत, धर्माचार्य और अन्य प्रमुख लोग भाग लेंगे। इस आयोजन के लिए देशभर में अभी से उत्‍सव की तैयारी चल रही है।

भाजपा ने रविवार 14 जनवरी से मठ, मंदिरों, तीर्थ स्थलों से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

उप्र के उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

भाजपा की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने शनिवार को बताया था कि रविवार 14 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लखनऊ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह अलीगढ़ महानगर में मठ, मंदिरों पर स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे।

केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय वाराणसी, संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर, सत्यपाल सिंह बघेल आगरा तथा बी.एल. वर्मा बदायूं में स्वच्छता अभियान में सम्मिलित रहेंगे।

Exit mobile version