Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों की गुंडागर्दी, SSB के जवानों पर हमला, मारपीट, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी रोकने पर SSB जवानों के साथ मारपीट करने और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों की गुंडागर्दी, SSB के जवानों पर हमला, मारपीट, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज: भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों की गुंडागर्दी का बड़ा मामला सामने आया है। तस्करी रोकने पर तस्करों ने SSB जवानों पर हमला बोला और उनसे मारपीट की। इसके साथ ही तस्करों द्वारा धमकी भी दी गई। अब इस मामले में पांच आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सरगर्मी से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

एसएसबी टीम पर हमला करने वाले आरोपितों की तस्वीर जारी कर दी गई है। उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। यहां जगह-जगह आरोपी तस्करों के पोस्टर भी चस्पा किये गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएसबी के जवानों के साथ मारपीट की यह घटना बीते छह जून की बताई जा रही है।

जानिये पूरी घटना
सोनौली एसएसबी कैंप में तैनात बिहार के गया जिला ग्राम चाकंद निवासी जवान पिंकू कुमार ने बताया कि वह अपने सहायक उपनिरीक्षक सचिन राव के साथ जसवल गांव के पास छह जून को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग सीमा पर मुर्गे की तस्करी करते हुए दिखे। उन्हें रोकने के लिए वह सहायक उपनिरीक्षक के साथ आगे बढ़े, लेकिन वहां पहुंचते ही मुर्गे की तस्करी कर रहे आरोपित हमलावर हो गए और उनको बुरी तरह से पीटने लगे।

नेपाल ले जाकर हत्या की भी धमकी
एसएसबी जवान को मारते-पीटते देख सहायक उपनिरीक्षक और ग्रामीण जब तक उस तरफ दौड़े तो आरोपित मौके से फरार हो गए। पिटाई के दौरान आरोपितों ने नेपाल ले जाकर हत्या करने की भी धमकी दी।

मुकदमा दर्ज
सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि एसएसबी जवान पिंकू कुमार की तहरीर के आधार पर रघुनाथपुर निवासी कोईल पठान, सैफुद्दीन, निजामु्द्दीन, सड्डू व सोहेल के विरुद्ध मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version