Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश: तस्कर गिरफ्तार, छह लाख रुपये से अधिक के जाली नोट बरामद

शामली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को जाली नोट तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और छह लाख रुपये से अधिक मूल्य के जाली नोट जब्त किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश: तस्कर गिरफ्तार, छह लाख रुपये से अधिक के जाली नोट बरामद

मुजफ्फरनगर: शामली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को जाली नोट तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और छह लाख रुपये से अधिक मूल्य के जाली नोट जब्त किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि इमरान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 और 50 रुपये के नोट के रूप में 6.80 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं।

पूछताछ के दौरान, इमरान ने बताया कि उसे इलाके में आपूर्ति के लिए नफीस नामक व्यक्ति ने नकली नोट दिए थे।

एसपी ने कहा, दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नफीस को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

 

Exit mobile version