उत्तर प्रदेश: अंदरूनी अंगों में गहरी चोट के कारण हुई थी गैंडे की मौत

लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा नेशनल पार्क के बेलरायन रेंज में मंगलवार को मृत पाए गए एक नर गैंडे की मौत दूसरे के गैंडे के साथ हुई लड़ाई के दौरान शरीर के अंदरूनी अंगों में गहरी चोट लगने के कारण हुई थी। गैंडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। डाइनामाइट न्यज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2023, 10:28 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में दुधवा नेशनल पार्क के बेलरायन रेंज में मंगलवार को मृत पाए गए एक नर गैंडे की मौत दूसरे के गैंडे के साथ हुई लड़ाई के दौरान शरीर के अंदरूनी अंगों में गहरी चोट लगने के कारण हुई थी। गैंडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

डाइनामाइट न्यज़ संवाददाता के अनुसार दुधवा नेशनल पार्क के उपनिदेशक रंगा राजू टी. ने बृहस्पतिवार को बताया कि पार्क के बेलरायन रेंज में मंगलवार की शाम को गैंडा पुनर्वासन क्षेत्र में करीब तीन साल का एक नर गैंडा मरा हुआ पाया गया था। उसके शरीर पर घाव के निशान थे। खास तौर पर कंधे और पेट के नीचे के हिस्से में। इससे अंदेशा हुआ था कि किसी दूसरे गैंडे ने उस पर जोरदार हमला किया है।

उन्होंने बताया कि नियमों के मुताबिक, मृत गैंडे का पोस्टमार्टम तीन पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा कराया गया जिसमें यह पाया गया कि डायाफ्राम और आंतों में गहरी चोट लगने के कारण इस गैंडे की मौत हुई थी।

गैंडा पुनर्वास क्षेत्र (आरआरए फेज दो) को अप्रैल 2018 में 14 वर्ग किमी के क्षेत्र में बेलरायन रेंज में भडी ताल के पास विकसित किया गया था, जहां मौजूदा आरआरए- एक से चार गैंडों को स्थानांतरित किया गया था।

हाल ही में संपन्न गैंडों की गिनती के अनुमान के अनुसार, आरआरए-एक में वर्तमान में 40 गैंडे हैं।

Published : 
  • 6 April 2023, 10:28 AM IST

No related posts found.