Site icon Hindi Dynamite News

हफ्ते में एक दिन खाकी पहनेगी खादी!

यूपी पुलिस अब हफ्ते में एक दिन खादी पहनेगी। ये प्रस्ताव सीएम योगी के पास भेजा गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हफ्ते में एक दिन खाकी पहनेगी खादी!

लखनऊ: अब यूपी पुलिस को अपने वॉरड्रोब में सिर्फ खाकी वर्दी को ही नहीं बल्कि खादी को भी जगह देनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को खादी पहनने का फरमान सुनाया है।

महराजगंज: पुलिस अफसरों का मेडिकल परीक्षण

अब यूपी पुलिस खाकी वर्दी के अलावा खादी भी पहनेगी। हफ्ते में एक दिन खादी पहनने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा गया है। इस मसले पर सीएम कार्यालय ने डीजीपी से विचार करने का आदेश दिया है। सीएम के आदेश पर डीजीपी ने सभी जोन के आईजी और एडीजी को पत्र भेजा है।

Exit mobile version