Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद

प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को नहर पटरी कटरिया के निकट मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2023, 6:34 PM IST

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को नहर पटरी कटरिया के निकट मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया ।

पुलिस का कहना है कि उस पर करीब 28 संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं तथा उसके पास से अवैध तमंचा एवं मोटरसाइकिल बरामद की गयी। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बुधवार को बताया कि उदयपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक निकेत भारद्वाज नहर पटरी कटरिया के निकट पुलिस बल के साथ जांच-पड़ताल कर रहे थे, उसी दौरान मोटरसाइकिल से भाग रहे बदमाशों को जब रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी।

अंतिल ने बताया कि जवाबी गोलीबारी कर पुलिस ने वांछित हिस्ट्रीशीटर सोनू उर्फ़ शिव सहाय को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद की गयी, ज़बकि उसके दो साथी फरार हो गए ।

पुलिस के मुताबिक सोनू के विरुद्ध उदयपुर प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर एवं अमेठी जिलों कुल 28 संगीन अपराध के मुक़दमे दर्ज हैं।

Published : 
  • 25 October 2023, 6:34 PM IST

No related posts found.