Site icon Hindi Dynamite News

UP Police: यूपी पुलिस का बड़ा फर्जीवाड़ा, जानिये किस तरह विभाग की आंखों में धूल झोंक रहा था फर्जी कांस्टेबल

कई बार अनोखे कामों से सुर्खियों में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस व‍िभाग का अब एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पांच साल से जीजा की जगह उसका साला नौकरी करता पकड़ा गया। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police: यूपी पुलिस का बड़ा फर्जीवाड़ा, जानिये किस तरह विभाग की आंखों में धूल झोंक रहा था फर्जी कांस्टेबल

लखनऊ: कई बार अनोखे कारनामों के कारण सुर्खियों में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस इस बार एक अलग तरह के मामले को लेकर चर्चा में है। यूपी पुलिस विभाग में फर्जीवाड़ा कितना गहरा चुका है इसका अंदाजा सामने आये इस मामले से लगाया जा सकता है। यूपी पुलिस का एक कांस्टेबाल पिछले पांच साल से अपने जीजा की जगह नौकरी करके पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था लेकिन कभी किसी को कभी कोई शक नहीं हुआ। अब जब मामले का पर्दाफाश हुआ तो सभी हैरान हो गये। 

यह मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है। मुरादाबाद में कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर तैनात कांस्‍टेबल अनिल कुमार की जगह उसका साल सुनील उर्फ सनी ड्यूटी कर रहा था। सुनील केवल एक-दो दिन नहीं, बल्कि पिछले पांच सालों से अपने जीजा का नाम पर पुलिस विभाग में तैनात थी। जाहिर है कि इस दौरान उसने कई महत्वपूर्ण ड्यूटियां भी की होंगी

पांच साल से 112 पीआरवी पर ड्यूटी कर रहे सुनील को एक शिकायत के आधार पर पकड़ा गया। शिकायत पर जब मामले की जांच शुरू कराई गई तो पुलिस विभाग की बहुत बड़ी गलती सामने आयी। मामला सामने आने पर आरोपित फर्जी सिपाही सुनील उर्फ सनी फरार हो गया है। उसके जीजा और असली सिपाही अनिल कुमार को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस फरार सुनील की तलाश कर रही है। पुलिस ने उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले को पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version