उत्तर प्रदेश में एक बार फ‌िर से बड़ा प्रशासन‌िक फेरबदल, 9 सीनियर पीसीएस अफसरों के हुए तबादले

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यहां 9 सीनियर पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2017, 7:52 PM IST

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम 9 पीसीएस अफसरों के तबादले किए है। जिसके तहत घनश्याम सिंह को अपर जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बनाया गया है वहीं उमेश प्रताप सिंह को अपर निदेशक कृषि निदेशालय का जिम्मा सौंपा गया है।

इन 9 पीसीएस में रणविजय सिंह का नाम भी शामिल है जिन्हे विशेष सचिव महिला कल्याण का कार्यभार सौंपा गया है।

जितेंद्र प्रताप सिंह को अपर निदेशक मंडी परिषद लखनऊ की जिम्मेदारी दी गयी है वहीं बृजराज सिंह यादव को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा दी गयी है।
इस तबादले में राजेश कुमार पांडेय का नाम भी शामिल है जिन्हे सचिव एवं अपर आवास आयुक्त बनाया गया है।

वहीं केशव कुमार को विशेष कार्याधिकारी मैट्रो रेल कारपोरेशन, शुभ्रान्त कुमार शुक्ला को विशेष सचिव का पद दिया गया है साथ ही अविनाश सिंह को अपर निदेशक कृषि निदेशालय का जिम्मा सौंपा गया है।

 

Published : 
  • 26 April 2017, 7:52 PM IST

No related posts found.