Uttar Pradesh: छप्पर के नीचे सो रही वृद्ध महिला की आग लगने से मौत

जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में छप्पर के नीचे सो रही वृद्ध महिला की कथित तौर पर आग लगने से जलकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2024, 4:48 PM IST

कौशांबी: जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में छप्पर के नीचे सो रही वृद्ध महिला की कथित तौर पर आग लगने से जलकर मौत हो गई।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार परिहार ने बताया कि थाना क्षेत्र के औधन गांव निवासी शांति देवी (70) गांव के बाहर एक छप्पर बनाकर उसमें अकेले रहती थी। उसके पति छोटे लाल की मौत 20 साल पहले हो गई थी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात शांति देवी ने आग सेंकने के लिए छप्पर के नीचे अलाव जलाया था। देर रात किसी समय अलाव की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिहार ने बताया कि छप्पर में आग लगने से उसके नीचे सो रही शांति देवी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका शांति देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

Published : 
  • 6 January 2024, 4:48 PM IST

No related posts found.