Site icon Hindi Dynamite News

UP MLC Election Result: गोरखपुर-फैजाबाद खंड से ध्रुव कुमार त्रिपाठी जीत की हैट्रिक लगाने में सफल

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 6 शिक्षक और 5 स्नातक सीट पर हुए चुनाव में भले ही भाजपा का दबदबा रहा हो लेकिन गोरखपुर-फैजाबाद खंड से ध्रुव कुमार त्रिपाठी जीत की हैट्रिक लगाने में सफल रहे। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP MLC Election Result: गोरखपुर-फैजाबाद खंड से ध्रुव कुमार त्रिपाठी जीत की हैट्रिक लगाने में सफल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 6 शिक्षक और 5 स्नातक सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी की रणनीति भले ही विरोधी दलों पर भारी पड़ी हो लेकिन गोरखपुर-फैजाबाद खंड के एमएलसी चुनाव में ध्रुव कुमार त्रिपाठी जीत की हैट्रिक लगाने में सफल रहे हैं। ध्रुव कुमार त्रिपाठी शर्मा गुट के प्रत्याशी हैं।

गोरखपुर-फैजाबाद खंड से ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने अपने निकतटम प्रतिद्वंद्वी और वित्त विहीन शिक्षक महासंघ के प्रत्याशी अजय सिंह को 1008 मतों से पराजित किया। ध्रुव कुमार त्रिपाठी को यहां 10227 मत मिले जबकि अजय सिंह को 9219 वोट मिले।

ध्रुव कुमार त्रिपाठी इससे पहले भी वर्ष 2008 और 2014 में चुनाव जीतकर विधान परिषद पहुंचे थे। पहली वरीयता से ही आगे चल रहे ध्रुव कुमार की जीत का फैसला दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के बाद हुआ। 

भाजपा द्वारा गोरखपुर-फैजाबाद खंड सीट से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया था। माना जा रहा है कि भाजपा द्वारा कोई उम्मीदवार न उतराने का लाभ भी धुव्र कुमार त्रिपाठी को मिला है।

भाजपा ने इस चुनाव में 48 साल से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े ओमप्रकाश शर्मा गुट के सियासी वर्चस्व को खत्म कर दिया है। लेकिन गोरखपुर-फैजाबाद खंड के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के इस चुनाव में ओमप्रकाश शर्मा गुट के ही प्रत्याशी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने न केवल अपनी सीट जीती बल्कि यहां जीत की हैट्रिक भी लगाई है।

यूपी में शिक्षक और स्नातक की सीटों पर अभी तक शर्मा गुट का एकछत्र राज कायम था लेकिन इस चुनाव में भाजपा ने इसे खत्म कर दिया है। मेरठ-सहारनपुर शिक्षक सीट पर पिछले 48 साल से लगातार जीतते आ रहे ओमप्रकाश शर्मा को इस बार करारी मात मिली है। भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने ओमप्रकाश शर्मा को मात देकर यहां अब कब्जा जमा लिया है।

Exit mobile version