Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: अपनी सारी जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती यह बुजुर्ग महिला, ये है इसके पीछे की वजह

85 साल की एक बुजुर्ग महिला पीएम मोदी के नाम अपनी जमीन करना चाहती हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: अपनी सारी जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती यह बुजुर्ग महिला, ये है इसके पीछे की वजह

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के किशनी विकास खंड के चितायन गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला अपनी सारी जमीन-जायदाद पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं।

बता दें कि इस महिला की उम्र 85 साल है और उनका नाम बिट्टन देवी है। कहा जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के पास करीब साढ़े 12 बीघा जमीन है।अपनी सारी जमीन पीएम मोदी के नाम पर करने के लिए बुधवार को मैनपुरी की तहसील में पहुंची और वकील से अपनी सारी जमीन पीएम मोदी के नाम पर ट्रांसफर करने की बात कही। 

उनके इस बात को सुनकर वकील समेत यहां मौजूद सभी लोग हक्के बक्के रह गये। लोगों के लाख समझाने के बावजूद भी महिला अपनी जिद पर अड़ी हुई हैं।

दरअसल इसके पीछे की वजह बड़ी भावुक कर देने वाली है। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके पति अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनके दो बेटे और बहू हैं जो उनका देखभाल नहीं करते। सरकार की ओर से मिल रही वृद्धावस्था पेंशन से उनका गुजारा चलता है, इसलिए वह अपना सारा जमीन पीएम मोदी के नाम लिखना चाहती हैं।

Exit mobile version