महराजगंज: हाईकोर्ट के आदेश पर नौतनवा में हटाया गया अतिक्रमण, BDO को दिया गया रास्ता बनवाने का निर्देश, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के नौतनवा में अतिक्रमण हटाया गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाकर बीडीओ को रास्ता बनवाने का निर्देश दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट



महराजगंज: नौतनवा तहसील के पैसिया उर्फ कोनघुसरी में बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया। हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम दिनेश मिश्र, तहसीलदार अरविंद कुमार व राजस्व टीम ने पोखरी इलाके में स्थित अतिक्रमण का मुआइना करते हुए उसको तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें: भगवान बुद्ध के ननिहाल देवदह से डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट में देखिये वहां का ताजा हाल, जानिये कैसे बढ़ेंगे रोजगार के अवसर?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक स्थानीय व्यक्ति ने हाईकोर्ट में अतिक्रमण के लिए याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने याचिका को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

अधिकारियों ने इलाके के मुआइना कर अतिक्रमण वाली जगह को चिन्हित किया। साथ ही बीडीओ को वहां रास्ता बनवाने के लिए उचित निर्देश भी दिए।










संबंधित समाचार