महराजगंज: खराब ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली अधिकारी ने मांगे चार हजार रुपए, नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को लिखा पत्र

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के नौतनवा तहसील के गांव में कई सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पूरा गांव अंधेरा में है। वहीं जब ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहा जा रहा है तो चार हजार रुपए की मांग की जा रही है। लोगों ने किया हंगामा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

शिकायत पत्र के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंचे ग्रामीण
शिकायत पत्र के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंचे ग्रामीण


महराजगंज: नौतनवां तहसील के निपनिया गांव के लोगों का कहना है कि गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर 1 सप्ताह से भी अधिक समय से जला हुआ है। जिससे पूरा गांव अंधेरे में है जब इसकी ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहा तो बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों से ट्रांसफार्मर लगाने के लिए चार रुपए  की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

इससे नाराज होकर गांव वालों ने उप जिलाधिकारी नौतनवा के कार्यालय में पहुंच कर हंगामा करते हुए एसडीएम को एक शिकायती पत्र देकर बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जल्द गांव में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

शिकायत पत्र के साथ ग्रामीण

ग्रामीणों की बात सुनने के बाद उप जिलाधिकारी नौतनवा ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थें। 










संबंधित समाचार