कई पेटी शराब और पैसे लेकर चोर हुए नौ दो ग्यारह, सवालों के घेरे में नौतनवा पुलिस

डीएन ब्यूरो

बुधवार रात को अड्डा बाजार में चोरों ने देशी शराब की दुकान से एक साथ कई पेटी शराब और बड़ी मात्रा में पैसे गायब किए हैं। इस मामले में सबसे बड़ी बात ये है कि जहां ये चोरी हुई वहां से स्थानीय पुलिस चौकी सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर ही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



थाना-नौतवना(महराजगंज): बुधवार रात को अड्डा बाजार में चोरों ने देशी शराब की दुकान से ग्यारह पेटी शराब और सैंतीस हजार रुपये गायब कर लिए हैं। इस मामले सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अड्डा बाजार स्थानीय पुलिस चौकी वहां से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अड्डा बाजार चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह किसी काम से प्रयागराज गए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस का हाल: दारोगा ने पहले पी शराब, फिर सेल्स गर्ल के साथ की छेड़छाड़

रात में हुई बारिश के दौरान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। अब मामले को देखते हुए सबसे बड़ी बात यह आती है कि नौतवना थाने के अंतर्गत आने वाली चौकी जिसके थानेदार की बात की जाय तो जिले में गजेन्द्र राय की सबसे चर्चित थानेदारो में इनकी गिनती होती है। वहीम जानकारी के मुताबिक डायल 100 को अभी तक इस बारे में कोई खबर ही नहीं है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: राशनकार्ड के बावजूद कोटेदार नहीं दे रहे राशन, DSO बेखबर

शराब की खाली पेटी

इससे पहले भी ऐसी कई वारदातों हुई हैं जिससे नौतनवा पुलिस पर बड़े सवाल हुए हैं। अड्डा बाजार में इससे पहले मोबाइल की दुकान में चोरी और किन्नरों की दो गाड़ियां और उनकी भेड़ को भी जल दिया गया था लेकिन उन सभी मामलों से भी पुलिस अपरिचित रही।










संबंधित समाचार