Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ में दो ट्रको की आपस में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। राजधानी में 2 ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई है, जिससे एक की मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ यह हादसा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ में दो ट्रको की आपस में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में अनौरा गांव के पास किसान पथ पर 2 ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई है।

इस घटना में एक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और इसकी छानबीन कर रही है। 

कहा जा रहा है कि आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गेंहू लदे ट्रक से टकरा गया, जिसकी वजह ये यह भीषण हादसा हुआ है। वहीं घटना के बाद दूसरे ट्रक का डाइवर और खलासी भाग निकला। यह ट्रक शहजहांपुर से गेंहू लादकर बिहार के सीवान जिले जा रही थी। 

Exit mobile version