Uttar Pradesh: विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह ने सदस्यता की शपथ ली

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 June 2023, 9:07 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को विधान भवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह ने विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के समक्ष शपथ ग्रहण की।

मई के आखिरी सप्‍ताह में विधान परिषद उपचुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को आसानी से मात देकर भाजपा के पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह विजयी घोषित किये गये थे।

 

Published : 
  • 13 June 2023, 9:07 PM IST

No related posts found.