Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर: चलती कार बनी आग का गोला

कानपुर में चलती गाड़ी में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास में खड़ी दूसरी कार भी आग के चपेट में आ गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर: चलती कार बनी आग का गोला

कानपुर: गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आग की लपटें इतनी ज्यादा तेज थीं कि पास में खड़ी दूसरी कार भी आग की चपेट में आ गई। दोनों गाड़ियों के जलने से मार्केट में हड़कम्प मच गया। हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों कारें जल कर खाक हो चुकी थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक बाबूपुरवा के देवेंद्र पांडेय अपनी स्कार्पियो से फजलगंज की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह गोविंदनगर नंदलाल चौराहे के पास पहुंचे वहां उनकी गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा। उन्होंने चावला मार्केट के पास कार सड़क किनारे रोक कर नीचे उतरना सही समझा। उनके बाहर आते ही कार में आग लग गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना दमकल को दी लेकिन तब तक बगल में खड़ी स्विफ्ट कार में भी लग गई। देखते ही देखते दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी।
 

Exit mobile version