Site icon Hindi Dynamite News

नरेश अग्रवाल के बयान के विरोध में महंतों का प्रदर्शन

मंदिरों के महंतों का कहना है कि एक राज्यसभा सांसद को हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ गलत बातें शोभा नही देती। वह देश में दंगा भड़काने का प्रयास कर रहे है
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नरेश अग्रवाल के बयान के विरोध में महंतों का प्रदर्शन

कानपुर: राज्यसभा में  सपा नेता एवं सांसद नरेश अग्रवाल के देवी देवताओं पर आपत्तिजनक बयान के बाद पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को सरसैयाघाट रामजानकी मंदिर के बाहर शहर के महंतो ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। महंतों ने जिला प्रशासन से नरेश अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है ।

दंगा भड़काने का काम किया जा रहा है

मंदिरों के महंतों का कहना है कि एक राज्यसभा सांसद को हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ ऐसी बातें शोभा नही देती। उन्होंने हिन्दुओं की भावनाओ से जो खिलवाड़ किया है उसका हम सभी विरोध कर करते हैं। 

पनकी हनुमान मंदिर महंत जितेंद्र दास ने कहा कि जिस तरह नरेश अग्रवाल ने राजयसभा में हिन्दुओं के देवी देवताओ के खिलाफ गलत तरीके से बयान बाजी की है उसके विरोध में हम लोगो ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और डीआईजी को एक ज्ञापन देने जा रहे है जिसमे नरेश अग्रवाल की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है। क्योकि वह देश में दंगा भड़काने का प्रयास कर रहे है, ऐसे लोगों  की गिरफ़्तारी तुरंत होनी चाहिए।

Exit mobile version