Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में बवाल के बाद इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित, 125 लोगों पर मुकदमा

पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र मे शनिवार को कांवड़ियों और ताजिएदारों के आमने-सामने आने के बाद हुए बवाल के मामले में संबंधित निरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में बवाल के बाद इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित, 125 लोगों पर मुकदमा

पीलीभीत: पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र मे शनिवार को कांवड़ियों और ताजिएदारों के आमने-सामने आने के बाद हुए बवाल के मामले में संबंधित निरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पूरे मामले की प्राथमिक जांच के बाद रविवार को जहानाबाद के थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार और शाही चौकी प्रभारी आदित्य सिंह को निलंबित कर दिया है।

शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। उनके अनुसार पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को दी गई है।

इसके पूर्व, चौकी प्रभारी की तरफ से शनिवार को रात तक हुए वबाल और पथराव प्रकरण में 125 अज्ञात लोगो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शनिवार को देर शाम जहानाबाद थाना क्षेत्र में बरेली मार्ग पर खमरिया पुल के पास ताजिएदार और कांवड़िये आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान विवाद की स्थिति बन गई जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। पथराव में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) प्रतीक दहिया समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि तमाम अधिकारियों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।

देर रात तक बरेली राजमार्ग पर जमकर बवाल हुआ था। बरेली से कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह भी रात में ही मौके पर पहुंचे थे।

 

Exit mobile version