Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19 Test in UP: यूपी बना पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य

कोरोना महामारी से जंग जीतने की दिशा में उत्तर प्रदेश ने नया रिकार्ड बनाया है। यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां पांच करोड़ कोरोना टेस्ट सबसे पहले पूरे हुए। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid-19 Test in UP: यूपी बना पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य

लखनऊ: जनसंख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश के सामने कोरोना महामारी से निपटने के लिये भी सबसे बड़ी और ज्यादा चुनौतियां है। महामारी के खात्मे के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अपने उपायों में तेजी लाई जा रही है। कोरोना को खत्म करने की दिशा में अब उत्तर प्रदेश ने एक नया रिकार्ड बनाया है। यूपी देश में पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य सरकार हर रोज अपनी कोरोना टेस्टिंग के साथ ही अब वैक्सीनेशन में भी तेजी ला रही है। 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में कोरोन को लेकर टेस्ट, ट्रेकिंग और ट्रीट की नीति पर आक्रामकता के साथ काम कर रही है, जिसका नतीजा है कि कोरोना को नियंत्रित करने में राज्य को फिलहाल बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर बढ़कर भी 97.1 प्रतिशत है। हर रोज सामने आ रहे कोरोना मामलों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। 

इन प्रयासों के नतीजों से यूपी देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग वाला राज्य बन गया है, जहां अब तक पांच करोड़ टेस्ट किये जा चुके हैं। इसके साथ ही यूपी की योगी सरकार ने कल मंगलवार से राज्य में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान भी शुरू कर दिया है। टेस्टिंग में रिकार्ड के साथ ही राज्य टीकाकरण को लेकर देश में नया रिकार्ड बनाने और कम समय में अधिकतम लोगों के वैक्सीनेशन पर काम कर रहा है।

बता दें कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में मंगलवार से सभी जिलों में 18 से 45 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन करीब 1.55 लाख युवाओं ने टीकाकरण कराया, जबकि प्रतिदिन 1.70 लाख का लक्ष्य रखा गया था। सरकार का कहना है कि वह अपने रोजाना लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगी।

Exit mobile version