Uttar Pradesh: पीलीभीत में तेज रफ्तार का कहर, वैन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली इलाके में तेज रफ्तार एक वैन ने एक साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे साइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2023, 12:36 PM IST

पीलीभीत: पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली इलाके में तेज रफ्तार एक वैन ने एक साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे साइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि पूरनपुर-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हरियाली पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार वैन ने एक साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि साइकिल सवार की पहचान तकिया दिनारपुर गांव निवासी नूर मोहम्मद (28) के रूप में की गई है, जो एक चावल मिल में काम करता था।

रघुवंशी ने बताया कि वैन चालक मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 4 June 2023, 12:36 PM IST

No related posts found.