Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में अब कोई नहीं चढ़ सकेगा पानी की टंकियों पर, सरकार ने उठाया ये कदम

उत्तर प्रदेश में आये दिन विरोध प्रदर्शन करने के लिए लोग पानी की टंकी पर चढ़ जाते थे। लेकिन अब यूपी में कोई भी पानी की टंकी पर नहीं चढ़ सकेंगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में अब कोई नहीं चढ़ सकेगा पानी की टंकियों पर, सरकार ने उठाया ये कदम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आये दिन विरोध प्रदर्शन करने के लिए लोग पानी की टंकी पर चढ़ जाते थे। अब पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने वालों को के लिए बुरी खबर है।

दरअसल यूपी सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए सभी पानी की टंकियों की सीढ़ियों पर ताला लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुपयोगी पानी टंकियों को तोड़ने और निस्तारित करने का भी आदेश दिया है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी जिलों के डीएम, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी को मंगलवार को एक लेटर जारी किया। जिसमें बताया गया कि अक्सर लोग पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करते हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। इसलिए सभी पानी की टंकियों की सीढ़ी और परिसर में ताला लगा दिया जाये जिससे कोई ऐसा कर न सके। 

Exit mobile version