Crime in UP: गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों का तांडव, बीच सड़क पर लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या, तमाशा देखते रहे लोग

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक शख्स को लोहे की रॉड और सरिए से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। लोग भीड़ लगाए मौत का तांडव देखते रहे लेकिन किसी ने भी बदमाशों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2020, 11:25 AM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में आये दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होतो जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक शख्स को लोहे की रॉड और सरिए से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना दिन के वक्त हुई। सड़कों पर लोग आ जा रहे थे लेकिन किसी ने भी बदमाशों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। लोग भीड़ में खड़े तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। 

हमलावर उस युवक पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर रहे थे। वो लोगों से मदद मांगता रहा, लेकिन कोई उसे बचाने आगे नहीं आया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गया।

मृतक की पहचान अजय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावर दो थे। दोनों के हाथों में लोहे की रॉड, सरिया और तमंचा थी जिससे उसने युवक पर ताबड़तोड़ वार किया और मौत के घाट उतार दिया। 

खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि दोनों के बीच फूल की दुकान को लेकर विवाद चल रहा था। इसी वजह से आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस  इसकी छानबीन में जुट गई है।

Published : 
  • 29 December 2020, 11:25 AM IST

No related posts found.