गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार को मोहननगर मेट्रो स्टेशन के काम के दौरान एक गार्डर गिर जाने से 7 लोग घायल हो गए है। गार्डर के सीधे सड़क पर गिरने से कई वाहन उसके नीचे आ गए। घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली मेट्रो ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। वही इस मुद्दे पर डीएमआरसी के पीआरओ अनुज दयाल ने का कहना है कि अभी इस बारे में डीएमआरसी को सूचना मिली है। फिलहाल मौके पर अधिकारी पहुंच रहे हैं। यह हादसा किस कारण हुआ, यह गहन जांच के बाद ही साफ किया जाएगा।

