Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सोसाइटी के एक फ्लैट में लगी आग, दमकलकर्मियों ने अंदर फंसे तीन बुजुर्गों को बचाया

गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा की आवासीय सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लग गई, जिसके बाद अंदर फंसे तीन बुजुर्गों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सोसाइटी के एक फ्लैट में लगी आग, दमकलकर्मियों ने अंदर फंसे तीन बुजुर्गों को बचाया

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा की आवासीय सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लग गई, जिसके बाद अंदर फंसे तीन बुजुर्गों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार सोसाइटी के दूसरे तल के फ्लैट में आग लगने की यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है और तुरंत ही दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि जब दमकलकर्मी पहुंचे तो पाया कि फ्लैट में धुआं भरा हुआ था और यहां रहने वाले सेवानिवृत्त एयर कमांडर आर. पालीवाल (83), उनकी पत्नी मधु पालीवाल (75) और एक अन्य बुजुर्ग वीर बहादुर सिंह (90) अंदर फंसे हुये थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी काफी मशक्कत के बाद फ्लैट में दाखिल हुये और बालकनी के रास्ते तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

चौबे ने बताया, ‘‘तीनों बुजुर्ग में एक चलने फिरने में पूरी तरह असमर्थ हैं।’’

सीएफओ ने बताया कि आग फ्लैट के प्रवेश द्वार के पास बने इनवर्टर कक्ष में लगी और उसके बाद फ्लैट में फैल गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने का स्पष्ट कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। संभवत: शार्ट-सर्किट एक वजह हो सकती है।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फ्लैट में रखा लाखों रुपये की कीमत का सामान जलकर राख हो गया।

Exit mobile version