Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बगैर वीजा, पासपोर्ट 23 वर्ष से मथुरा में रह रहा फिलीपिन नागरिक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बगैर वीजा, पासपोर्ट और अन्य वैध दस्तावेजों के यहां गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड में रह रहे एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बगैर वीजा, पासपोर्ट 23 वर्ष से मथुरा में रह रहा फिलीपिन नागरिक गिरफ्तार

मथुरा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बगैर वीजा, पासपोर्ट और अन्य वैध दस्तावेजों के यहां गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड में रह रहे एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोवर्धन थाने के प्रभारी ओम हरि वाजपेयी ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्थानीय आसूचना इकाई (एलआईयू) द्वारा मंगलवार शाम उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक, विदेशी जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति वनखंडी महादेव मंदिर के पास देखा गया तथा पुलिस को देखकर वह तेज भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

वाजपेयी ने कहा कि पकड़े जाने पर उसने अपनी पहचान फिलीपिन नागरिक फर्नांडीस के तौर पर उजागर किया। थाना प्रभारी के मुताबिक उसने बताया कि कि वह विद्यार्थी वीजा पर 23 साल पहले भारत आया था, लेकिन भगवान कृष्ण के प्रति भक्ति से आकर्षित होकर वह यहां रहने लगा।

पुलिस का कहना है कि इन दिनों वह राधाकुंड की पाल कालोनी में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से 77,000 रुपये भी बरामद किए। एलआईयू द्वारा फर्नांडीस के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया। बुधवार को उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और फिर उसे जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version