Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: टाटा कंपनी के पैक में नकली चाय और नमक जब्त, एक व्यक्ति धरा

ग्रेटर नोएडा में बुधवार को एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में गैर ब्रांडेड चाय और नमक जब्त किया गया है जो कथित रूप से टाटा ब्रांड के नाम से बाजार में बेचे जाने के लिए था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: टाटा कंपनी के पैक में नकली चाय और नमक जब्त, एक व्यक्ति धरा

नोएडा:  ग्रेटर नोएडा में बुधवार को एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में गैर ब्रांडेड चाय और नमक जब्त किया गया है जो कथित रूप से टाटा ब्रांड के नाम से बाजार में बेचे जाने के लिए था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी को भी पकड़ा गया है और उसपर धोखाधड़ी एवं कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी तरूण जैन को स्थानीय दादरी थाने के अधिकारियों ने पकड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बुधवार को आरोपी को दादरी में रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया गया जो नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी के रैपर में पैक कर बेच रहा था।’’

उन्होंने बताया कि उसके पास से टाटा टी प्रीमियम के 12 खुले हुए कट्टे, टाटा नमक के 45 सील कट्टे , टाटा नमक के 10 खुले कट्टे , टाटा टी प्रीमियम खाली पैकिंग वाली 1490 पन्नी , टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, पैकेट बनाने वाली एक मशीन, वजन करने वाली मशीन आदि बरामद किये गये।

Exit mobile version