Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेशः किन्नरों के महासम्मेलन में जुटे देश विदेश से किन्नर, सड़क पर भव्य कलश यात्रा देख चौक जाएगे आप

अखिल भारतीय किन्नर महा सम्मेलन के सातवें दिन महराजगंज शहर में भव्य कलश यात्रा निकली। देश विदेश से आए इन किन्नरों की छटा देखते ही बनी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेशः किन्नरों के महासम्मेलन में जुटे देश विदेश से किन्नर, सड़क पर भव्य कलश यात्रा देख चौक जाएगे आप

महराजगंजः देश में सुख शांति और कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए महराजगंज में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के सातवें दिन रविवार को देश-विदेश से आए भारी संख्या में किन्नरों ने भव्य कलश या़त्रा निकाली। जहां सिर पर कलश लिए किन्नर आकर्षक का केन्द्र बन गये। वहीं इनके नृत्य व संगीत ने दर्शकों का मन मोह लिया।

वैदिक मंत्रोच्चार संग की मां दुर्गा की पूजा 
गाजे-बाजे संग दोपहर बाद कलश या़त्रा गोरखपुर रोड से शुरू हुई। जो हनुमानगढ़ी, बलिया नाला, सक्सेना चौक होते हुए शहर के हर मंदिरों पर पहुंची। नगर के दुर्गा मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किन्नरों ने विधिविधान से पूजा अर्चना की। मंदिर को घंट दान किया। उनके जयकारा से माहौल गुंजयमान हो उठा। 

किन्नरों की मनमोहक छटा देखते ही बनी 
नए-नए परिधानों व गहनों से सजे किन्नरों की छटा देखते ही बनी। उनके सिर पर कलश जहां मन को मोह रही थी। वहीं चेहरों पर खिली मुस्कान ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। जिस सड़क से किन्नरों का कलश यात्रा गुजरा। घरों की छतों से एक टक निहारने को सभी विवश हो गए। सुमधुर आवाज में निकली गीत व उनके नृत्य आंखों की राह से दिल में उतर गई। 

हवन पूजा से भागेगा कोरोना महामारी 
शहर के एक मैरिज हाल में आयोजित 12 दिवसीय किन्नर महासम्मेलन में महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी ने कहा कि कोरोना महामारी को भगाने और देश में सुख-शांति एवं समृद्वि के लिए हवन पूजा किया जा रहा है। सम्मेलन में किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य समेत गुजरी नायक, रोशन,छोटकी नायक, प्रेमा नायक, राजकुमारी नायक, काजल नायक, मैना नायक, रेखा नायक, अर्पणा नायक बरखा नायक, संध्या नायक, हाजी चंदा बाबा नायक, हाजी शबनम नायक, नीलम नायक, मुन्नी नायक, सुधा नायक सहित देश-विदेश के तमाम किन्नर मौजूद रहे।

Exit mobile version