Uttar Pradesh: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना कनेक्शन के ही भेज दिया 10000 का बिल, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज जिले में बिजली बिल के नाम पर आम जनता से लूट की जा रही है। बिना बिजली के कनेक्शन ही उपभोक्ताओं का हजारों रुपए का बिल आ रहा है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः धानी क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। धानी ब्लॉक के ग्राम सभा कानापर में हाजरा खातून पत्नी इस्लाम बिना बिजली के कनेक्शन के ही बिजली विभाग  ने बिजली का बिल भेज दिया है। इस बारे में उपभोक्ता का कहना है की बिजली लगी नहीं और बिजली का बिल भेज कर वसूली की बात की जा रही है।

हाजरा खातून ने बताया की मैंने अपना आधार कार्ड दिया था जब फ्री में बिजली का कनेक्शन लग रहा था। बिजली कर्मचारी ने मेरा आधार कार्ड  मांगा था मैंने दिया था उसके बाद में कोई भी नहीं आया अब अचानक बिल आने से परिवार परेशान है।    

बिजली विभाग के कार्यालय में जाने पर कोई जानकारी नहीं देते है कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है, तहसील दिवस पे भी शिकायत की उससे भी कुछ नहीं हुआ।










संबंधित समाचार