महराजगंज: बिजली विभाग की लापरवाही से धड़ाधड़ हो रहे हादसे, करंट लगने से एक और युवक की मौत
जिले में बिजली विभाग की लापरवाही लगातार बढ़ती ही जा रही है। चाहे कितने ही बड़े हादसे क्यों ना हो जाए, बिजली विभाग नींद से नहीं जाग रही है। हाल ही में एक और ऐसा मामला सामने आया है जहां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से एक युवक की जान चली गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंज: थाना कोल्हुई के क्षेत्र बकैनिहा हरैया गांव में एक युवक नई दीवार पर पानी से तरी कर रहा था। ठीक उसी दीवार के बगल में बिजली का पोल है जिसमें पहले से ही करेन्ट उतर रहा था। दीवार पर पानी मार रहा युवक बिजली पोल के करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: ट्रक ड्राइवर ने अचानक लिया इमरजेंसी ब्रेक और फिर..
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Maharajganj: देखिए कोरोना के हॉटस्पॉट बने गांवों की निगरानी के लिए प्रशासन उठा रहा है क्या खास कदम
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पहले से ही बिजली के पोल में करंट उतर रहा था। मृतक युवक का नाम मनोज है उम्र 35 वर्ष। जर्जर तार की वजह से जा रही है जानों पर क्यूं बिजली विभाग मौन है। बिजली विभाग की लापरवाही से आये दिन हो रही है मौत की गिनती बढ़ती ही जा रही है।