लखनऊ: उत्तरप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब योगी सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य सेवा से जुड़े महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया है। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राम कृष्ण तिवारी को महाराजगंज से स्थांतरित कर बस्ती भेजा गया है। डाक्टर तिवारी बस्ती मंडल के नए संयुक्त निदेशक, चिकित्सा, परिवार कल्याण विभाग के रूप में नियुक्त होंगे।