Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश: आगरा, कानपुर के मंडलायुक्तों और नोएडा की सीईओ का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया, जिनमें रितु माहेश्वरी भी शामिल हैं, जिन्हें नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से मुक्त कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश: आगरा, कानपुर के मंडलायुक्तों और नोएडा की सीईओ का तबादला

नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया, जिनमें रितु माहेश्वरी भी शामिल हैं, जिन्हें नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से मुक्त कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम, रितु माहेश्वरी की जगह नोएडा के सीईओ होंगे।

वर्ष 2003 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश एम पिछले महीने वर्ष 2004 बैच के आईएएस अधिकारी राज शेखर की जगह कानपुर के मंडल आयुक्त नियुक्त किए गए थे। इससे पहले वह सहारनपुर में इसी पद पर तैनात थे। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2003 बैच की अधिकारी माहेश्वरी, आईएएस अधिकारी आलोक गुप्ता की जगह आगरा के मंडलायुक्त के रूप में पद भार ग्रहण करेंगी जबकि आलोक कानपुर के मंडलायुक्त होंगे।

निकटवर्ती गाजियाबाद जिले के जिलाधिकारी के तौर कार्य करने के बाद माहेश्वरी को जुलाई 2019 में नोएडा का सीईओ बनाया गया था।

 

Exit mobile version