Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया अपर पुलिस अधीक्षक की प्रेरक पहल

अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा एक ऐसे नेक मिशन की शुरुआत की है, जिससे हर कोई प्रेरित हो सकता है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया अपर पुलिस अधीक्षक की प्रेरक पहल

देवरिया: अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने एक ऐसे नेक मिशन की शुरुआत की है, जिससे हर कोई प्रेरित हो सकता है। उन्होंने एक बेहतर पहल करते हुए यहां के प्राथमिक विद्यालय खोराराम को गोद लेकर बच्चों के पठन-पाठन व संसाधनों की व्यवस्था करने का जिम्मा लिया है।

पुलिस अधीक्षक सिन्हा आज दोपहर विद्यालय पहुंचे और बच्चियों को रेनकोट, बिस्कुट आदि वितरित किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाया भी। विद्यालय के अध्यापकों से बात करने पर उनको बताया गया कि विद्यालय को बाउंड्री वाल, किचन शेड, पेय जल की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि वे सभी संसाधनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। विद्यालय के साथ पढ़ाई की गुणवत्ता में भी सुधार की कोशिश करेंगे। अध्यापकों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय को गोद लेने से 2 कक्षाओं में खेल सामग्री, बैग आदि मुहैया कराए जा रहे हैं।

 

Exit mobile version