Uttar Pradesh: बहराइच में घर में मां-बेटी के शव बरामद, क्षेत्र में हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

बहराइच जिले के रामपुर पिपरिया गांव में एक घर में मां-बेटी के शव मिले हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2023, 6:35 PM IST

बहराइच: बहराइच जिले के रामपुर पिपरिया गांव में एक घर में मां-बेटी के शव मिले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार शाम बताया कि रामपुर पिपरिया निवासी शोभा राम यादव की पत्नी सुमन छह वर्षीय बच्ची को लेकर सोई थी, लेकिन सुबह काफी देर तक उसके नहीं उठने पर परिवारवालों ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा सुमन फंदे से लटकी है और बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी आर. के. पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मां द्वारा बेटी की हत्या के बाद स्वयं आत्महत्या करने का लग रहा है । मौके पर पहुंचे महिला के भाई नंदकुमार ने ससुराल वालों पर उसकी बहन व भांजी की हत्या करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की पूरी जांच की जाएगी।

Published : 
  • 17 July 2023, 6:35 PM IST

No related posts found.