UP CM योगी अचानक पहुंचे दिल्ली दौरे पर, PM मोदी, शाह और नड्डा से करेंगे मुलाकात, लग रही ये अटकलें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ अबसे थोड़ी देर पहले अचानक दिल्ली पहुंचे हैं। वे यहां पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2021, 2:46 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ अबसे थोड़ी देर पहले अचानक दिल्ली दौरे पहुंचे हैं। वे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी के अचानक दिल्ली पहुंचे से कई तरह के राजनीतिक कयास लग रहे हैं। इसे यूपी कैबिनेट में फेरबदल से पूर्व की दौरा भी माना जा रहा है। 

बताया जाता है कि सीएम योगी आज शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। कल सुबह 11 बजे के आसपास वे पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे। वे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करे सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इन बैठकों के दौरान उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की रणनीति बनेगी। इसके साथ ही यूपी संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। एके शर्मा को लेकर भी फैसला हो सकता है।

Published : 
  • 10 June 2021, 2:46 PM IST

No related posts found.