Site icon Hindi Dynamite News

योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अगर सर्वसम्मति बनती तो ज्यादा बेहतर होता। 

सीएम योगी ने सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी को उनके अधिकारों से वंचित नहीं रखा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद महिलाओं में सुरक्षा की ज्यादा भावना बढ़ेगी और एक तरह से उन्हें बराबरी का हक मिल सकेगा। 

Exit mobile version