Site icon Hindi Dynamite News

UP CM Janta Darbar: सीएम योगी का बड़ा फैसला, कल से सरकारी आवास पर शुरू करेंगे जनता दरबार, सुनेंगे फरियाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर कल यानि सोमवार से जनता दरबार लगाने की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की परी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP CM Janta Darbar: सीएम योगी का बड़ा फैसला, कल से सरकारी आवास पर शुरू करेंगे जनता दरबार, सुनेंगे फरियाद

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश की जनता उनकी समस्याओं से तत्काल निजात दिलाने की दिशा में बडा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कल यानि सोमवार 12 जुलाई से लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार फिर शुरू करने की घोषणा की है। वह कल से अपने आवास पर जनता की समस्याएं सुनेंगे और इसके साथ ही समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए भी निर्देश देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सोमवार सुबह से एक घंटा तक जनता की समस्या सुनेंगे। वह कल 12 जुलाई से प्रात: नौ बजे से 10 बजे के बीच अपने सरकारी आवास, पांच कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों से मिलेंगे और उनकी फरियाद सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। 

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कार  सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम के आयोजन को स्थगित कर दिया था। प्रदेश में संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार के कारण मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। जनता दरबार कार्यक्रम के जरिये आम लोगों की कई समस्याओं को मौके पर हल किये जाने की कोशिश की जाती है। 

Exit mobile version