Uttar Pradesh: अनियंत्रित होकर कार तालाब में गिरी, मां बेटे की मौत और छह घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा रानी बाजार के निकट एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी, जिससे मां-बेटे की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2023, 2:15 PM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा रानी बाजार के निकट एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी, जिससे मां-बेटे की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम चंदनापुर निवासी पप्पू अपने परिवार के साथ रानी बाजार से एक गृह प्रवेश कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि गन्ने से लदे एक ट्रक से बचाने के प्रयास में गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर रानी बाजार के निकट झिर्रा तालाब में जा गिरी। गाड़ी में एक ही परिवार के आठ लोग सवार थे

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी रत्नेश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और कार को तालाब से बाहर निकलवा कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि नीलम (40) और उनके बेटे अमन (10) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।

Published : 
  • 19 December 2023, 2:15 PM IST

No related posts found.