मोदी कैबिनेट के नये मंत्रियों के आवास पर जश्न शुरू

प्रधानमंत्री मोदी की नई कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के आवास पर जश्न का सिलसिला जारी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2017, 9:04 AM IST

नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के आवास पर जश्न का दौर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले 9 मंत्रियों में से एक हैं। सांसद शुक्ल के घर पर कल शाम से ही उन्हें बधाई देने वाले लोग आते-जाते रहे।

यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में आज शामिल होंगे 9 नये चेहरे

शिव प्रताप शुक्ल, सांसद

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक शिव प्रताप के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की खबर के बाद उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

शुक्ल को उनके कई शुभचिंतकों, नेताओं ने माला पहनाकर और बुके देकर शुभकामनायें दीं।

यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट के 9 नये मंत्री कर चुके हैं कई कमाल

यह भी पढ़ें: यह संयोग ही है कि हर कैबिनेट फेरबदल के बाद पीएम मोदी निकल जाते हैं विदेश

आज मोदी मंत्रिमंडल का तीसरी बार विस्तार हो रहा है। मोदी सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल का ये अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल माना जा रहा है। सभी मंत्रियों के बारे में जो आज शपथ लेंगे।
 

Published : 
  • 3 September 2017, 9:04 AM IST

No related posts found.