Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: नोएडा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट व पथराव में कई घायल, जानिये क्यों हुआ विवाद

थाना जारचा क्षेत्र के छोलस गांव में बीती रात दो पक्षों में रास्ते को लेकर कथित रूप से जमकर मारपीट व पथराव हुआ और इस घटना में कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: नोएडा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट व पथराव में कई घायल, जानिये क्यों हुआ विवाद

नोएडा: थाना जारचा क्षेत्र के छोलस गांव में बीती रात दो पक्षों में रास्ते को लेकर कथित रूप से जमकर मारपीट व पथराव हुआ और इस घटना में कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है।

थाना जारचा पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि बीती रात को उपनिरीक्षक महिपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छोलस गांव में गश्त करते हुए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दो पक्षों के लोग एक दूसरे पर ईट-पत्थर से हमला कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कुछ लोगों को अत्यंत गंभीर चोट आई। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों में रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोग बेहोश मिले थे, जिनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास, बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Exit mobile version