Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बलिया निवासी बीबीए के छात्र की नोएडा में संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा जिले में थाना बिसरख क्षेत्र स्थित गौर सिटी सोसाइटी में रहने वाले एक छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बलिया निवासी बीबीए के छात्र की नोएडा में संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा: जिले में थाना बिसरख क्षेत्र स्थित गौर सिटी सोसाइटी में रहने वाले एक छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि प्रमोद चतुर्वेदी पुत्र कमल कांत चतुर्वेदी को उसके दोस्त कौशल तिवारी ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रमोद चतुर्वेदी गौर सिटी, प्रथम में कौशल त्यागी के साथ रहता था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि बलिया जिले का रहने वाला प्रमोद चतुर्वेदी (24 वर्ष) मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version