Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बरसाना के राधा रानी मंदिर में इस तरह के कपड़े वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित बरसाना के विश्व प्रसिद्ध राधारानी मंदिर ने एक ड्रेस कोड जारी किया है, जिसके तहत मंदिर में हाफ पैंट और मिनी स्कर्ट सहित अन्य आपत्तिजनक कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बरसाना के राधा रानी मंदिर में इस तरह के कपड़े वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित बरसाना के विश्व प्रसिद्ध राधारानी मंदिर ने एक ड्रेस कोड जारी किया है, जिसके तहत मंदिर में हाफ पैंट और मिनी स्कर्ट सहित अन्य आपत्तिजनक कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राधारानी मंदिर के एक अधिकारी रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के बाहर एक नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें कहा गया है कि यह ड्रेस एक हफ्ते के भीतर लागू कर दिया जाएगा।

अधिकारियों ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के नाइट सूट और कटी जींस पहनकर आने पर भी रोक लगा दी है।

कुछ महीने पहले, वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर के अधिकारियों ने भी ऐसे कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति न देने की घोषणा की थी।

वहीं, 21 जून को बदायूं जिले के बिरुआबाड़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया था, जिसके तहत जींस, टी-शर्ट, नाइट सूट, कटी जींस सहित अन्य आपत्तिजनक पहनकर पहनकर आने वाले लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया गया था।

Exit mobile version